बिहार में विकास हो रहा है। गरीब कल्याण योजना
दीपक कुमार की रिपोट
शर्म तो आएगी नहीं
बिहार में विकास हो रहा है। गरीब कल्याण योजना से गरीबों का खूब कल्याण हो रहा है। आम आदमी के लिए करोड़ों की योजनाएं सुलभ उपलब्ध है।
शर्म आती है सड़ी हुए सिस्टम को देखकर।
समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के मऊ गांव में घर में फंदे से लटक कर एक ही परिवार के 5 सदस्य ने कैसे खुदकुशी की होगी।मासूम को किस तरह गले में फंदा लगाया होगा। बिहार का आम आवाम तो यह सोचकर आंखें नम कर लेगा ।लेकिन सड़ी हुई सिस्टम को शर्म तो आती नहीं होगी।
कहते हैं डबल इंजन की सरकार है खूब विकास हो रहा है
है कोई जवाब…
बेशर्मो के पास !
Ntvnews24.in