नवादा मंडल कारा के समीप BMP जवान की मिली लाश,जाँच में जुटे जिले के एसपी।।

अंजय कुमार की रिपोर्ट नवादा
नवादा मंडल कारा के समीप BMP जवान की मिली लाश,
जाँच में जुटे जिले के एसपी।।
नवादा(बिहार)
मंडल कारा नवादा के समीप एक खेत में मंडल कारा में तैनात बीएमपी जवान की लाश पाई गई है,बुधवार की दोपहर शव की बरामदगी की गई है।सूचना मिलनें के तुरंत बाद एसपी डॉ गौरव मंगला सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर इस घटना से रुबरु हुये और मामले की जांच पड़ताल में जुट गये हैं। मृत जवान झारखंड के रहने वाला बताया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक जवान मंगलवार से ही लापता थे। फिलहाल शव को बरामद कर पुलिस लाइन ले जाया गया है। मृतक जवान संदीप तमग मंडल कारा में ही पदस्थापित थे। फिलहाल अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है की ये हत्या है या आत्महत्या। एसपी के साथ साथ एसडीपीओ सदर उपेन्द्र प्रसाद, तथा डीएसपी मुख्यालय अनिल कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच चुकें हैं।