रात्रि में चोरों ने घर में घुसकर ₹80000 नगद चोरी कर ले भागा

रंजय कुमार की रिपोर्ट
रात्रि में चोरों ने घर में घुसकर ₹80000 नगद चोरी कर ले भागा
नवादा जिले के अंतर्गत हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 देवीस्थान स्थित नगर परिषद हिसुआ के पूर्व उपाध्यक्ष शंभू शर्मा के मकान के समीप रात्रि में चोर गिरोह के सदस्यों के द्वारा घर में घुसकर गोदरेज से ₹80000 चोरी कर ले भागा बताया जाता है कि चोरी कर रहे युवक को घर वाले ने देखा और चोर चोर चिल्लाने के बाद चोर भाग खड़ा हुआ पीड़ता मीना देवी पति देव नारायण शर्मा ने बताया कि रात्रि में बगल के पड़ोसी के यहां कार्यक्रम चल रहा था वहां भोजन करने के बाद घर आए और सो गए लगभग 1:00 बजे घर के बगल में निर्माण हो रहे घर से चोर ने घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और ₹80000 ले भागा हालांकि उसमें एक डिब्बा में कुछ और पैसा था लेकिन उसे हाथ नहीं लगाया और शोर सुनकर चोर छत के सहारे कूदकर भाग खड़ा हुआ हालांकि चोरी की घटना का थाना में किसी प्रकार का आवेदन नहीं दी गई है