चतरा में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत दो घायल

सदर थाना क्षेत्र के टीकर गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि इस घटना में दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि सभी युवक चेन्नई जाने के लिए बाइक से चतरा रहे थे। इस दौरान चंगेर नदी के पास एक पिकअप ने अपने चपेट में ले लिया। इस दौरान एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक पप्पू भारती पिता सूजन भारती डहुरी का रहने वाला था। जबकि घायलों में
संदीप भारती पिता जुगेश भारती व
राजू भारती पिता लखन भारती शामिल है। चिकित्सको के अनुसार दोंनो घायलों को प्राथमिकता उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिये रिम्स रेफर किया गया।