नल जल योजना में मनमानी कर रहे हैं ठेकेदारों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए ।।

नवादा : बिहार सरकार ने पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने का संकल्प लिया था. सितंबर, 2016 में आरंभ इस योजना के तहत एक लाख 14 हजार 651 वार्डों में से एक लाख 13 हजार 472 वार्डों में काम पूरा हो गया है. 1.66 करोड़ परिवारों में से 1.63 करोड़ परिवारों को नियमित पीने का पानी की आपूर्ति की जा रहा हैं लेकिन इसी बिच पिछले 1 महीने से नवादा जिला के अकबरपुर प्रखंड के लेधा पंचायत के धन्वारा गांव
में नल जल का पाइप बीच रोड में खराब होने के कारण जल जमाव की समस्या देखने को मिल रहा है और वहां के लोगों के द्वारा उनके ठेकेदार को बोले जाने पर भी 1 महीने से कोई मरम्मत का काम शुरू नहीं किया गया नल जल को बंद चालू करने वाले जो ऑपरेटर थे उन्होंने यह समस्या उनके बीच रखा तो उन्हें प्लास्टिक से बाँधकर जब तक काम चलाइए ऐसा बोला गया इस तरह बताइए बिहार का विकास कैसे होगा बिहार सरकार इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें और इस तरह हो रही मनमानी को जल्द से जल्द रोके